Wednesday, May 26, 2010

हम किस तरफ़ चल रहे हैं ?





इस
दुनिया में

बड़ी चीज़ यह नहीं कि हम कहाँ हैं,

बल्कि यह है

कि हम किस तरफ़ चल रहे हैं ?


- होम्स



hindi hasya kavi sammelan,rajkumarbhakkar.com, shree vinayak,ahemdabad,swarnim,gujarat,vibrant,narendra modi,shri satidham seva samiti,jai shri shyam, sundarkand, lux cozy, uniross,bhakkad raju,mina,hirabhai market


















www.rajkumarbhakkar.com

Tuesday, May 25, 2010

ईश्वर कहाँ रहता है ?




ईश्वर ने कहा - हे नारद !

मैं वैकुण्ठ में रहता हूँ.........और

योगियों के हृदयों में ही रहता हूँ ,

किन्तु मेरे भक्त जहाँ पर मेरा गुणगान करते हैं,

मैं वहीँ पर रहता हूँ

-अज्ञात


Saturday, May 22, 2010

किंग खान शाहरुख खान ने भी अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं




अपना लक पहन के चलो............

ऐसा कह कह के सनी दयोल ने दुनिया भर में भारतीयों पर एक छाप

छोड़ी और लक्स कोज़ी के विपणन में बहुत प्रगति कराई जिसे और

अधिक गति देते हुए अब बोलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ने भी

अपने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं

सचमुच..........आज विज्ञापन की दुनिया कितनी आगे निकल गयी है


- rajkumar bhakkar



Sunday, May 16, 2010

रब जाने कब सुधरेंगे हमारे कर्णधार...........






नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रेलवे विभाग द्वारा बरती जा रही

लापरवाही और बाद इन्तजामी के कारण कल जो ह्रदय विदारक

हादसा हुआ है वह बड़ा दुखजनक तो है ही क्षोभ पूर्ण भी है ।


एन मौके पर प्लेटफोर्म बदलने से यात्रियों को कितनी कठिनाई

होती है इसका अंदाजा शायद रेलवे विभाग को भी नहीं है और

रेलवे मंत्री को भी नहीं है वर्ना इस दुखान्तिका के बाद इतने

शर्मनाक बयान नहीं दिए जाते ।


रब जाने कब सुधरेंगे हमारे कर्णधार...........



जय श्री श्याम !

rajkumar bhakkar  indiyan rail dilli  swarnim gujarat ahemdabad  uniross













rajkumar bhakkar



Saturday, May 15, 2010

राजकुमार भक्कड़ का विनम्र निवेदन ....





सुना था श्री अलबेला खत्री जैसे अपने अनेक मित्रों से कि हिन्दी

के अनेक विद्वान, कवि और साहित्यकार जो अपनी लेखनी के

माध्यम से समाज को दिशा देकर दशा सुधारने का कार्य करते

हैं, आजकल ब्लोगिंग के ज़रिये खूब सेवा कर रहे हैं हिन्दी और

हिन्दी साहित्य की, यहाँ कर, देख भी लिया और अनुभव भी

कर लिया कि सचमुच हिन्दी के सिपहसालार जुटे हुए हैं अपने

दायित्व को पूर्ण पराक्रम के साथ निभाने में..........



मैं आप सब को नमन करता हूँ और आप सब का आभार

मानता हूँ कि आप जैसे पुरोधाओं ने मुझ जैसे नए ब्लोगर

को भी प्रोत्साहन दिया



मैंने लगभग सभी को पढ़ा है और खूब आनंदित हुआ हूँ लेकिन

खेद है कि कुछ तकनीकी कारणों से मैं अभी सही सही टिपण्णी

करने की स्थिति में नहीं हूँ.......



निकट भविष्य में और मुखर होने का प्रयास करूँगा


धन्यवाद !

जय श्री श्याम




Friday, May 14, 2010

बचाइये अपने आपको ...आपकी ज़िन्दगी बहुत कीमती है




जैसे जैसे सड़कें चौड़ी और सपाट होती जा रही हैं, वैसे वैसे सड़क

दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही हैहालांकि सड़क मार्ग पर दुखान्तिकाएं

पहले भी होती थीं और पहले भी लोग मरते थे लेकिन फर्क ये है कि

पहले सड़कों में तेज़ घुमाव, अंधे मोड़ और अचानक आये गड्ढों के

कारण घटनाएं घटती थीं जबकि अब केवल और केवल हमारी

लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होते हैं



बचाइए अपने आपको ....जल्दी मत कीजिये, सड़क को रेस लगाने

के काम में मत लीजिये...क्योंकि आपकी ज़िन्दगी सिर्फ़ आपकी

नहीं है



आपका परिवार, आपके बच्चे, आपके माता -पिता, आपकी पत्नी,

आपका व्यापार और आपका देश ...ये सब भागीदार और संलग्न हैं

आपसे, जब आपको कुछ होता है तो इन सब को तकलीफ़ देखनी

पड़ती है.......



प्लीज़ प्लीज़ बचाइए अपने जीवन को जो धरोहर है परमात्मा की


घर से निकलो तो अपना लक यानी लक्स कोज़ी पहन के चलो...


जय श्री श्याम !



Thursday, May 13, 2010

श्री नारायण प्रसाद भक्कड़ जी की हीरक जयंती पर भजन संध्या में आप सभी आमंत्रित हैं




राष्ट्रीय
स्वयं सेवक संघ समेत विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं

सांस्कृतिक संस्थानों में सक्रिय रह कर समाजोत्थान में अपना

योगदान देने वाले मेरे पूज्य पिताजी श्री नारायण प्रसाद जी भक्कड़

की 75 वीं जन्म-जयंती के अवसर पर एक भव्य भजन संघ्या

एवं स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया है जिसका

निमंत्रण -पत्र मैं नीचे प्रकाशित कर रहा हूँ


सभी ब्लोगर मित्र एवं स्नेहीजन सादर आमंत्रित हैं



आप पधारेंगे तो हमारे भक्कड़ परिवार की ख़ुशी कई गुना

बढ़ जायेगी.............


सादर,


rajkumar bhakkar narayanprasad bhakkar  bhajan sandhya  ahemdabad rajkumar bhakkad swarnim gujarat lux cozi  uniross








http://rajkumarbhakkar.blogspot.com

Wednesday, May 12, 2010

दुष्ट होने से निर्धन होना अच्छा.........

गरीबी की शर्म

उतनी ही बुरी है जितना धन का अहंकार.......



-अंग्रेजी कहावत



दुष्ट होने से निर्धन होना अच्छा.........

-कहावत


'मैं गरीब हूँ '

ऐसा कह कर किसी को पाप कर्म में

लिप्त नहीं होना चाहिए........क्योंकि ऐसा करने से

वह और भी कंगाल हो जाएगा ....


-तिरुवल्लुवर

प्रस्तुति : राजकुमार भक्कड़

Uniross,Lux Cozi,Rani Sati,Swarnim Guajarat, Narendra Modi, Ahemdabad













सभी को जय श्री श्याम ...........

सभी ब्लोगर्स बन्धुओं को

राजकुमार भक्कड़
अहमदाबाद वाले का

जय श्री श्याम !



मित्रो !

आज से मैं भी आपके क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हूँ

और मेरा प्रयास रहेगा कि मैं साफ़ सुथरी ब्लोगिंग के ज़रिये

हिन्दी की सेवा कर सकूँ


आपके मार्ग दर्शन एवं सहयोग के बिना यह काम पूरा नहीं होगा

अतः कृपया स्नेह बनाए रखें


सधन्यवाद ,

राजकुमार भक्कड़