Friday, May 14, 2010
बचाइये अपने आपको ...आपकी ज़िन्दगी बहुत कीमती है
जैसे जैसे सड़कें चौड़ी और सपाट होती जा रही हैं, वैसे वैसे सड़क
दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है । हालांकि सड़क मार्ग पर दुखान्तिकाएं
पहले भी होती थीं और पहले भी लोग मरते थे लेकिन फर्क ये है कि
पहले सड़कों में तेज़ घुमाव, अंधे मोड़ और अचानक आये गड्ढों के
कारण घटनाएं घटती थीं जबकि अब केवल और केवल हमारी
लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होते हैं ।
बचाइए अपने आपको ....जल्दी मत कीजिये, सड़क को रेस लगाने
के काम में मत लीजिये...क्योंकि आपकी ज़िन्दगी सिर्फ़ आपकी
नहीं है ।
आपका परिवार, आपके बच्चे, आपके माता -पिता, आपकी पत्नी,
आपका व्यापार और आपका देश ...ये सब भागीदार और संलग्न हैं
आपसे, जब आपको कुछ होता है तो इन सब को तकलीफ़ देखनी
पड़ती है.......
प्लीज़ प्लीज़ बचाइए अपने जीवन को जो धरोहर है परमात्मा की
घर से निकलो तो अपना लक यानी लक्स कोज़ी पहन के चलो...
जय श्री श्याम !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment